-
Advertisement
खुशखबरीः बुकिंग के 45 मिनट बाद ही हो जाएगी Gas Cylinder की डिलीवरी
संडे के दिन आपके लिए एक बेहद सुकून देने वाली खबर है। ये खबर खासकर महिलाओं को खुश कर सकती है। क्योंकि कुकिंग गैस की डिलीवरी के लिए किया जाने वाला लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) तत्काल सेवा लाॅच करने की तैयारी कर रही है। सेवा के तहत बुकिंग वाले दिन ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी। इंडेन से मिली जानकारी के मुताबिक ये सेवा पहली फरवरी से लॉच होगी। इस सेवा की शुरूआत प्रमुख शहरों से होगी,सेवा के तहत बुकिंग (Booking) के बाद उपभोक्ता को 45 मिनट के भीतर गैस सिलेंडर की डिलीवरी (Delivery of Gas Cylinders) सुनिश्चित की जाएगी। तत्काल सेवा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच बुकिंग करवानी होगी। तत्काल सेवा को लेकर नया मोबाइल ऐप लॉच करने की तैयारी भी चल रही है। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर डिलीवरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अब इस नंबर पर कॉल करने से हो जाएगी आपके LPG Gas Cylinder की बुकिंग
तत्काल गैस डिलीवरी सेवा (Tatkal Gas Delivery Service) इससे पहले जुलाई 2010 में तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा ने प्रीफर्ड टाइम डिलिवरी स्कीम के तहत लॉच की थी। उस वक्त सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक गैस सिलेंडर (Gas Cylinders)की डिलीवरी की जाती थी। इसके लिए 20 से 50 रूपए प्रति डिलीवरी की अतिरिक्त फीस ली जाती थी। हालांकि,बाद में ये स्कीम बंद करनी पड़ी थी। खैर अब ये तत्काल सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। देशभर में इस वक्त 28 करोड़ के आसपास उपभोक्ता हैं। इसमें से 14 करोड उपभोक्ता इंडेन (Indane) के पास हैं। तत्काल सेवा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं (Consumer) को प्रति सिलेंडर 25 रूपए अतिरिक्त देय करने होंगे। यूं कहें तो ये स्कीम ग्रेटर हैदराबाद में 16 जनवरी से लॉच हो चुकी है। देशभर में इसे पहली फरवरी से शुरू किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group