- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में माथा टेकने के लिए लगी लाइन के बीच में चोर दरवाजे से घुसने के लिए एक व्यक्ति ने एसडीएम (SDM) से ही 1100 रुपए की मांग कर डाली। यही नहीं लाइन में ही घुसने के लिए एसडीएम से एक होमगार्ड (Home Guard) के जवान ने भी 500 रुपए मांगे। यह चोर दरवाजे दुकानें से होकर जाते थे, जिससे नाराज एसडीएम अंब (SDM Amb) मनीष यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को तुरंत प्रभाव से सील करने के आदेश दे दिए। हालांकि बाद में एसडीएम ने इन दुकानदारों के आग्रह करने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं होमगार्ड के जवान को वहां से ड्यूटी से हटा दिया गया।
बता दें कि एसडीएम अंब मनीष यादव को काफी समय से शिकायतें (Complaint) मिल रही थीं कि मंदिर में कुछ लोग पैसे लेकर चोर रास्तों लोगों को दर्शन करवा रहे हैं, जिसके चलते एसडीएम ने रविवार दोपहर चिंतपूर्णी मंदिर का औचक निरीक्षण किया। यहां सबसे पहले कुछ दुकानों के अंदर बने चोर रास्तों का निरीक्षण किया, जोकि मंदिर के साथ मेन बाजार से मिलते हैं। यहां एक दुकानदार (Shopkeeper) के नौकर ने शार्टकट तरीके से दर्शन करवाने की एवज में एसडीएम अंब से 1100 रुपये की मांग कर डाली। एसडीएम दुकान के अंदर बने रास्ते से मेन बाजार पहुंचे तो श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी। यहां ड्यूटी दे रहे होमगार्ड के जवान ने एसडीएम से लाइन में घुसने के 500 रुपये मांगे। एसडीएम के नए होने के कारण दुकानदार व होमगार्ड उन्हें पहचान नहीं पाए और मामले का खुलासा हो गया। एसडीएम ने बताया कि कुछ अव्यवस्थाएं मौके पर पाई गई हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन प्रयासरत है।
- Advertisement -