-
Advertisement
हिमाचल में कल बारिश की संभावना, अगले दो दिन रहेगा कैसा मौसम..जानिए यहां
शिमला। दो दिन मौसम (Weather) साफ रहने के बाद हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय कई भागों में कल बारिश-बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। इसके अलावा कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने एक या दो स्थानों पर अंधड़ का यलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। 10 और 12 फरवरी को मौसम साफ बना रहेगा। पूरे प्रदेश में आज मौसम साफ बना रहा। चटकदार धूप के चलते लोगों ने ठंड से भी राहत पाई।
यह भी पढ़ें: Weather Update: तीन एनएच, एक स्टेट हाईवे सहित 259 सड़कें बंद, कल भी होगी बारिश
उधर, बर्फबारी के तीन दिन बाद भी दुर्गम व जनजातीय भागों में दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे तक प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे (National HighWay) व एक स्टेट हाईवे समेत 247 सड़कें ठप थीं। हालांकि बिजली व पेयजल आपूर्ति अधिकतर प्रभावित भागों में बहाल कर दी गई है। सबसे ज्यादा सड़कें लाहुल-स्पीति व शिमला (Shimla) जिले में प्रभावित हैं। आज शाम तक काफी संख्या में बंद सड़कें बहाल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हुआ ताजा हिमपात, बारिश-बर्फबारी के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
केलांग में न्यूनतम तापमान -10.4, कल्पा -3.6, कुफरी 1.4, मनाली -1.8, डलहौजी 2.8, शिमला 4.0, सुंदरनगर 2.5, भुंतर 2.0, धर्मशाला 5.2, ऊना 7.0, नाहन 9.7, पामलपुर 5.5, सोलन 2.2, कांगड़ा 5.4, मंडी 3.9, बिलासपुर 6.0, हमीरपुर 6.7, चंबा 4.5, जुब्बड़हट्टी 6.8 और पांवटा साहिब में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…