-
Advertisement
भाभी ने क्या दिमाग लगाया ! पति भी कुछ समझ ना पाया,देखें कमाल का है वीडियो
Desi Bhabhi Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। वायरल वीडियो भाभी का है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने पति को कैसे बेवकूफ बनाती है।
Woman 😂😂 pic.twitter.com/63SejlZpGW
— s…💗 (@cutieepookie_) July 27, 2025
वीडियों में देखा जा सकता है कि एक कमरे के अंदर महिला सिगरेट पी रही होती है। तभी उसका पति दरवाजा खोल देता है। महिला ने दरवाजे की तरफ पीठ की होती है तो वो सिगरेट पीते हुई नजर नहीं आती है। महिला तुरंत मुंह से सिगरेट निकालती है और उधर ही रखी अगरबत्ती को उठा लेती है और दीवार पर टंगे कैलेंडर में भगवान की फोटो को अगरबत्ती दिखाने लगती है। वह कमरे में घूमकर भी अगरबत्ती दिखाने लगती है। पति हैरान तो होता है कि अगरबत्ती की ऐसी स्मेल तो नहीं आती मगर वह वहां से चला जाता है।
फनी तरीके से बनाया गया
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @cutieepookie_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। यह एक स्क्रिप्ट वीडियो और फनी तरीके से बनाया गया है जिस कारण वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है वुमन।
-पंकज शर्मा
