-
Advertisement
Corone का खौफः इस बार नहीं होगा देव कमरूनाग और पराशर ऋषि का मेला
गोहर/मंडी। कोरोना वायरस( Corona virus) के प्रकोप के चलते मंडी जिला( Mandi Distt) में लगने वाले देव कमरूनाग और पराशर ऋषि के मेले नहीं होंगे। इन मेलों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि देव कमरूनाग( Dev Kamarunag) को मंडी का अराध्य देव माना जाता है और इन्हें बड़ा देव के नाम से भी पुकारा जाता है। वहीं दूसरी तरफ पराशर ऋषि के मंदिर में भी उसी दिन मेले का आयोजन किया जाता है। इन दोनों वार्षिक मेलों के साथ लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और हर वर्ष इन मेलों में लोगों का भारी हुजुम उमड़ता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उसके तहत ऐसे किसी भी आयोजन को नहीं किया जा सकता जहां पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी होनी हो। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर( DC Mandi Rigved Thakur) ने बताया कि अभी तक सरकार के दिशा निर्देशों के तहत मेलों का आयोजन संभव नहीं जिसके चलते इन मेलों को आयोजित नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें: Quarantine नियमों का उल्लंघन करने पर युवक के खिलाफ FIR, गगल से सीधे पहुंचा था घर
बता दें कि इस वर्ष 14 जून को देव कमरूनाग और पराशर ऋषि के प्रांगण में मेला सजना था। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने इस संदर्भ में देव कमरूनाग मंदिर कमेटी के साथ बैठक कर ली है। देव कमरूनाग के पुजारी हेत राम ने बताया कि इस बार मेला नहीं होगा लेकिन उस दिन जो रस्में निभाई जाती हैं उनका निर्वहन किया जाएगा। मंदिर कमेटी के कुछ लोग देव कमरूनाग के मूल स्थान पर जाकर पूजा अर्चना करेंगे और परंपराओं को निभाएंगे।वहीं गोहर उपमंडल प्रशासन ने मेले के दौरान इन स्थानों पर लोगों को जाने से रोकने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और स्थानीय लोगों का पहरा बैठा दिया जाएगा ताकि लोगों को आगे जाने से रोका जा सके। वहीं इन्होंने लोगों से भी इस महामारी को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की है।