-
Advertisement
पूर्व मंत्री जीएस बाली के पोस्टर फाड़ने वाले देवेन भट्ट की कांग्रेस में फिर से एंट्री, लिया यह वचन
शिमला। हिमाचल (Himachal) में टूटते कुनबे के बीच प्रदेश कांग्रेस ने लीगल सेल के उपाध्यक्ष देवेन भट्ट (Deven Bhatt ) की पार्टी में बहाली कर दी गई है। भट्ट पर शिमला में पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली (GS Bali) के पोस्टर फाड़ने का आरोप था। राजीव भवन में पोस्टर फाड़ने के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हुए थे। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए देवेन को पार्टी से बाहर कर दिया गया था। प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने बहाली आदेश को लेकर पत्र जारी किया है। इसमें लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर (Viplav Thakur) ने भट्ट का निलंबन रद्द कर पार्टी में बहाली कर दी है। पत्र में उम्मीद जताई गई है कि वह पार्टी के संविधान का आदर करेंगे और इसकी मजबूती के लिए कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में हाईलेवल बैठक के बाद हिमाचल लौटे कुलदीप राठौर ने किया बड़ा खुलासा, यहां जाने
कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाने का काम शुरू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) में 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है। निलंबित कार्यकर्ताओं को बहाल करने के रास्ते खुल गए हैं। लीगल सेल (legal cell) के उपाध्यक्ष देवेन भट्ट की बहाली को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। भट्ट वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की अनदेखी पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने और उसके वायरल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के पोस्टर फाड़ने के आरोप में निलंबित किए गए थे। उन्होंने पोस्ट के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व से गुहार लगाई थी कि पोस्टर में वरिष्ठ नेता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने कहा कि देवेन भट्ट ने समिति के पास क्षमा पत्र भेजा है। इस पर समिति की बैठक में फैसला लेकर प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के पास भेजा जाएगा।