- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज रविवार (Sunday) के दिन मां के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पंजाब (Punjab), हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली से आए भक्तों ने मां के दर्शन कर खूब जयकारे लगाए। वहीं उन्होंने मां का आशीर्वाद लेकर मन्नतें भी मांगी।
naina-devi
इस दौरान होमगार्ड (Home Guard) के जवानों एवं सुरक्षाकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे जत्थों में श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा, जबकि मंदिर के अंदर एक्स सर्विसमैन (ex serviceman) ने भी मोर्चा का संभाले रखा और भीड़ पर नियंत्रण कायम रखा और लाइनों में ही श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन के लिए भेजा मंदिर के निकासी द्वार के बाहर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा चाय.पानी की व्यवस्था भी की गई थी।
- Advertisement -