- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi Temple) में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने डीसी बिलासपुर (DC Bilaspur) को भी मंदिर पहुंचा दिया। शनिवार को नव वर्ष के पहले दिन मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ थी। ऐसे में जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय अचानक औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) करने मंदिर पहुंचे गए। उन्होंने भारी भीड़ को देखते हुए खुद भक्तों की मंदिर में निकासी करवाई। वहीं अधिकारियों को भी भीड़ पर नियंत्रण कायम करने के निर्देश दिए।
बता दें कि बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आजकल नववर्ष मेला चल रहा है जिसके चलते भारी संख्या में श्रद्धालु (Devotees) माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। भीड़ को देखते हुए ही आज जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय ने दलबल सहित मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्वयं व्यवस्था जांची। डीसी पंकज राय ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़ पर नियंत्रण कायम रखें और श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जाए। डीसी की इस पहल से मंदिर में कुछ हद तक व्यवस्था सुचारू हुई। इसके साथ ही शनिवार को बीजेपी (BJP) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी माताजी का नव वर्ष के उपलक्ष पर आशीर्वाद प्राप्त किया।
- Advertisement -