-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी, बच्चों सहित 20 हुए घायल
ऊना। हिमाचल में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। इस हादसे में श्रद्धालुओं से भरी जीप (Devotees Vehicle) खाई में गिर गई। यह हादसा ऊना (Una) जिला के भरवाईं में हुआ है। इस हादसे में 20 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आज दोपहर शीतला मंदिर से चनौर रोड पर पलेली गांव में जगराओं से आए श्रद्धालुओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जीप में बच्चों समेत 20 से 25 लोग सवार थे। यह सभी लोग चिंतपूर्णी (Chintpurni) शीतला मंदिर में दर्शन करने के बाद माता ज्वालाजी जा रहे थे। इसी दौरान अचानक शीतला मंदिर के पास जीप अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। गाड़ी के खाई में गिरते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: खाई में लुढ़का ट्रक, एक की गई जान; तीन घायल- दो आईजीएमसी रेफर
इसी बीच पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। हादसे के बाद चिंतपूर्णी दौलतपुर और डाडासीबा से तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी देते हुए चालक ने बताया कि सड़क तंग होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी को पास देने के दौरान जीप खाई में लुढ़क गई। वहीं, चिंतपूर्णी अस्पताल मे तैनात डॉ. मोनिका ने बताया कि करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को गहरी चोटें लगी हैं। तीन श्रद्धालुओं को फ्रैक्चर भी हुए हैं। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया है। उधर, पुलिस भी मामले को लेकर जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…