-
Advertisement
संजय कुंडू बोले- हिमाचल में अगले 6 माह में होगा SDRF का गठन
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए आगामी 6 माह में एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) गठित कर दी जाएगी। शिमला, मंडी व कांगड़ा में एसडीआरएफ (SDRF) खड़ी की जा रही है, जिनको एनडीआरएफ (NDRF) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह बात डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने शिमला में प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच प्रमुख क्षेत्रों में कार्य कर रही है। हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के बाद हिमाचल में पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई है। हिमाचल में रोजाना 18 हज़ार गाड़ियां आ रही हैं। अकेले अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) में रोजाना 7 हजार गाड़ियां आईं।
यह भी पढ़ें:ईलाज करने से किया इनकार तो कट्टे की नोंक पर कर ली लूटपाट, पकड़े गए तीनों
आने वाले समय में अपराधों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षित जवानों की जरूरत महसूस हो रही है। प्रदेश पुलिस महिला व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों, नशा व मादक पदार्थ, संगठित अपराधों, यातायात सुरक्षा और संगीन अपराध जैसे मामलों से सख्ती से निपट रही है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि नशे सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा पहली बार ईडी के सहयोग से अपराधियों की संपत्ति जब्त की गई। इस सख़्ती के नतीजे सामने आ रहे हैं, ऐसे अपराधी अब डर के मारे नशे के धंधे से खुद को दूर कर रहे हैं। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सार्थक कार्य किए जा रहे हैं। अब पुलिस (Police) मात्र वाहनों के कागज की जांच नहीं करती, बल्कि दुर्घटनाओं के असली कारणों जैसे नशे में गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन ना करने, तेज गति के जैसे नियमों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई की जा रही है। परिणामस्वरूप अब सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी देखी जा रही है। पत्रकारों से बातचीत में संजय कुंडू ने बताया कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले समय में प्रदेश पुलिस को इसके लिए और अधिक तैयारियां की जरूरत है, जिसके लिए प्रदेश पुलिस प्रयास कर रही है।