-
Advertisement
हिमाचल पुलिस बनेगी देश की नंबर 1 पुलिस, पासिंग आउट परेड में बोले डीजीपी संजय कुंडू
मंडी। डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को देश की नंबर 1 पुलिस बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। यह बात उन्होंने आज थर्ड बटालियन पंडोह में नव दीक्षित आरक्षियों की पासिंग आउट परेड़ को सम्बोधित करते हुए कही। संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने डीजीपी बनने के बाद विभाग में काफी कुछ बदलने की कोशिश की है। पिछले तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश पुलिस सीसीटीएनएस यानी क्राईम एंड क्रिमिनट ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम में लगातार पहले स्थान पर रह रही है। यह अपने आप में गर्व की बात है।
कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर की जमकर पीठ थपथपाई
संजय कुंडू ने प्रशिक्षण के बेहतरीन आयोजन के लिए थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर की जमकर पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जब इस ट्रेनिंग के लिए स्थान चयन की बात हो रही थी तो पंडोह का चयन इसलिए किया गया क्योंकि भगत सिंह ठाकुर पर इसे सही ढंग से करवाने का पूरा विश्वास था। उन्होंने कहा कि थर्ड बटालियन पंडोह में भगत सिंह ठाकुर काफी ज्यादा काम करवा रहे हैं। भविष्य में इसे एक मॉडल बटालियन के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस बैंड कर्मचारियों को तीन महीनों का प्रशिक्षण दिया
भगत सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में बताया कि 145 भूतपूर्व सैनिक और 18 पुलिस बैंड कर्मचारियों को तीन महीनों का प्रशिक्षण दिया गया है। अब ये लोग हिमाचल प्रदेश पुलिस में बतौर आरक्षी अपनी सेवाएं देंगे। तीन महीनों के इस प्रशिक्षण के दौरान ना सिर्फ नियमों पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया है बल्कि सामाजिक ज्ञान और पर्सनेटी डेवेल्पमेंट को लेकर भी पूरी जानकारी दी गई है। इससे पहले डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया और उपरांत इसके सलामी ली।
यह भी पढ़े:पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि दी जाएंगी और स्टाफ भी वृद्धि होगी