-
Advertisement
हिमाचल: मौसम की बेरुखी से घटा धर्मशाला का चाय उत्पादन, 20 फीसदी दर्ज की गिरावट
धर्मशाला। एक तरफ कोरोना (Corona) महामारी और दूसरी तरफ मौसम (Weather) की बेरुखी ने इस साल धर्मशाला में चाय उत्पादन को काफी नुकसान पहुंचाया है। धर्मशाला की ही बात करें तो उत्पादन में 20 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है, यही वजह है कि विदेश में भी धर्मशाला की चाय की डिमांड घटी है। बता दें कि जनवरी-फरवरी व मार्च में अच्छी बारिश होने पर उत्पादन ठीक रहता है, लेकिन इस वर्ष मार्च-अप्रैल में मौसम सूखा रहने के चलते उत्पादन प्रभावित हुआ है। मार्च-अप्रैल में जो उत्पादन होता है, उसकी विदेश में भारी डिमांड रहती है, लेकिन इस मर्तबा यह संभव नहीं हो पाया। विदेश से चाय की डिमांड आने पर उत्पादकों को भी इससे काफी फायदा होता है, मौसम की मार से इस बार चाय उत्पादक (Tea Production) प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: धौलाधार की पहाड़ियों पर बना क्रिकेट स्टेडियम पर्यटकों से हुआ गुलजार, मार्च में होगा टी-20 मैच
उत्पादकों की मानें तो मौसम और कोरोना की मार से उत्पादन 50 फीसदी घटा है। धर्मशाला स्थित चाय उद्योग (Dharamshala Tea Industry) की स्थिति का आकलन करें तो वर्ष 2020 में 1 लाख 70 हजार किलोग्राम चाय उत्पादन किया गया था, जबकि इस वर्ष 1 लाख 35 हजार किलोग्राम चाय उत्पादन ही हो पाया है, जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 फीसदी कम है। हालांकि चाय उद्योग की ओर से बेहतर क्वालिटी की चाय विदेशों में भेजी जाती है, लेकिन मौसम की मार से विदेश से डिमांड घटी है। वहीं, धर्मशाला चाय उद्योग के प्रबंधक अमन पाल सिंह ने बताया कि मार्च-अप्रैल में इस वर्ष मौसम ड्राई होने व कोरोना की वजह से चाय उत्पादन प्रभावित हुआ है। यही वजह है कि विदेश में भी चाय की डिमांड घटी है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चाय उत्पादन में 20 फीसदी की कमी आई है। यूरोप सहित विदेशों में धर्मशाला की चाय की डिमांड में कमी आई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page