-
Advertisement
धर्मशाला में धर्मकोट और चैतडू क्रिटिकल पोलिंग बूथ की श्रेणी में शामिल
धर्मशाला। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का बिगुल बज चुका है। ऐसे में जहां जिला प्रशासन (Administration) तैयारियों में जुटा है। वहीं राजनीतिक दल (Political Party) प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं। बात करें धर्मशाला (Dharamshala) विधानसभा क्षेत्र की तो यहां पर धर्मकोट और चैतडू पोलिंग बूथ को क्रिटिकल पोलिंग बूथ की श्रेणी में रखा गया है जबकि 11 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। जानकारी के अनुसार क्रिटिकल पोलिंग बूथों में उन बूथों को रखा जाता है जहां पूर्व में रिपोल हुआ हो या फिर कोई हिंसा की घटना हुई हो। यही नहीं क्षेत्र का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ (Tallest Polling Booth)भी धर्मकोट है। क्रिटिकल पोलिंग बूथ (Critical Polling Booth) पर 10 के करीब पुलिस जवान मतदान के समय तैनात किए जाते हैं, जबकि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में 2 से 4 जवानों की तैनाती की जाती है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन पुलिस बल की तैनाती का प्लान भी तैयार कर लिया गया है जिसके तहत 200 के करीब पुलिस जवान (Police Personnel) सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। साथ ही इस मर्तबा हर विधानसभा क्षेत्र में 2 महिला पोलिंग बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है जो कि धर्मशाला में गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9 व 10 नंबर पोलिंग बूथ होंगे।
यह भी पढ़ें:नालागढ़ सीट: एक अनार, सौ बीमार, केएल ठाकुर और राणा की लड़ाई आरपार
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता (Total Electorate) 81115 हैं, जिनमें 41115 पुरुष व 40 हजार के करीब महिला मतदाता हैं। 89 पोलिंग बूथों वाली धर्मशाला विधानसभा में सबसे बड़ा पोलिंग बूथ सिद्धबाड़ी है, जिसमें 1494 मतदाता हैं जबकि सबसे छोटा पोलिंग बूथ थातरी है, जिसमें 149 मतदाता हैं। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 21 मतदाता ऐसे हैं जो कि 100 या इससे अधिक आयु के हैं। यही नहीं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 2000 के करीब है तथा विधानसभा में सर्विस मतदाताओं की संख्या 800 के लगभग है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 81115 मतदाता और 89 पोलिंग बूथ हैं। सिद्धबाड़ी पोलिंग बूथ सबसे बड़ा और थातरी सबसे छोटा बूथ है। मतदान के दिन के लिए पुलिस प्लान तैयार कर लिया गया है विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। धर्मशाला में 2 क्रिटिकल और 11 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। यह जानकारी एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वेक्टा (SDM Dharamshala Shilpi Vecta) ने दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group