-
Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए तैयार है धर्मशाला स्टेडियम, ICC और BCCI की टीम संतुष्ट
धर्मशाला। ICC वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup) को केवल दो माह बचे हैं और यहां HPCA का धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium ) नए सिरे से सज-धजकर तैयार है। यहां 7 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले खेले जाएंगे। गुरुवार को ICC और BCCI की टीम ने यहां तैयारियों का जायजा लिया और संतुष्ट नजर आए। टीम ने खासतौर पर स्टेडियम के अंदर सुरक्षा, प्रसारण टीमों की आवश्यकताओं जैसे बिंदुओं पर ध्यान दिया।
HPCA के अधिकारी इस बात को लेकर बेफिक्र हैं कि दोनों टीमों के इस दौरे में जो भी कमी आएगी, उसे पूरा करने के लिए अभी भी दो महीने का समय बाकी है। उनका जोश देखते ही बनता है, क्योंकि करीब 12 साल बाद इस स्टेडियम को वनडे वर्ल्डकप जैसे बड़े आयोजन की जिम्मेदारी मिली है।
नए सिरे से तैयार करवाया स्टेडियम
विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से शुभारंभ होगा। इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। विश्व कप के 49 मुकाबले भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। इस लिस्ट में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बना क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप से पहले इसके नए सिरे से तैयार करवाया है। यहां मैदान पर नई घास लगाई गई है। आउटफील्ड पहले से काफी बेहतर है। ड्रेसिंग रूम और दर्शकों के लिए व्यवस्था बढ़ाई गई है। ड्रेसिंग रूम में कुछ बदलाव किए गए हैं। डे-नाइट मैचों के लिए एलईडी फ्लड लाइट्स लगाई जा रही हैं।
धर्मशाला में विश्व कप के पांच मैच
धर्मशाला में विश्व कप 2023 के 5 मैच खेले जाएंगे। यहां पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच आयोजित होगा। 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया भी एक मैच खेलेगी। भारत का न्यूजीलैंड से 22 अक्टूबर को सामना होगा। यह मैच धर्मशाला में ही आयोजित होगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा।
हैलोजन लाइट की जगह एलईडी लाइटें
धर्मशाला स्टेडियम में पहले हैलोजन फ्लैश लाइटें (Halogen Flash Lights) लगी थीं। इनकी जगह नई एलईडी लाइटें (LED Lights) लगाई जा रही हैं। यह काम भी 25 अगस्त तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। एलईडी लाइटों से बिजली बचेगी और रोशनी भी ज्यादा होगी। नेट प्रैक्टिस की जगह भी एलईडी फ्लड लाइट्स से रोशन होंगी, जिससे खिलाडी डे-नाइट मैचों के लिए देर शाम को भी प्रैक्टिस कर सकेंगे।