-
Advertisement
#Dhumal बोले- आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत करने में पंचायतें भी करें सहयोग
टौणीदेवी। आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत करने में ग्राम पंचायतें (Panchayats) भी सहयोग करें। पंचायत प्रतिनिधि अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत करवाकर स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की और प्रेरित करें। सोमवार को हमीरपुर (Hamirpur) जिला के समीरपुर स्थित आवास पर वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे हमीरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत ललीन के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए यह बात कही। धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी कई योजनाएं हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बनाने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें: #jairam बोले- ट्रेडर वेलफेयर फंड गठित करने पर विचार करेगी सरकार
संबंधित ब्लॉक समिति अधिकारी के कार्यालय से इन योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करें या फिर पंचायतों में विभाग के सहयोग से जागरूकता शिविर आयोजित करवाएं। इन योजनाओं का लाभ महिला पुरुष युवा सभी ले सकते हैं और अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैं। राष्ट्र के आत्मनिर्भर होने के लिए ग्राम पंचायतों का आत्मनिर्भर होना बहुत ज़रूरी है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ललीन के तीन बार के रह चुके प्रधान और एक बार उपप्रधान राज कुमार, उनकी पत्नी व वर्तमान प्रधान आशा देवी, बूथ अध्यक्ष ललीन रवि दत्त, जगदीश जंबाल झगड़ियानी, सूबेदार राजेश कुमार, अमर सिंह, गणेश कुमार, पुनीत कुमार, सतीश कुमार, अमन कुमार व सैंकी इत्यादि उपस्थित रहे।