-
Advertisement

हिमाचल: विशेष बच्चों ने दौड़ में दिखाया दमखम, अनुपम ने हासिल किया पहला स्थान
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में शनिवार को पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था द्वारा विशेष बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का ट्रायल ऐतिहासिक पड्डल मैदान में लिया गया। ट्रायल का शुभारंभ एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने किया। इस ट्रायल में सुंदरनगर व सहयोग स्कूल के लगभग 100 विशेष बच्चों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ऑनलाइन करवाई जाएं वार्षिक परीक्षाएं, एडीसी से मिलकर उठाई मांग
ट्रायल के दौरान 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता ट्रायल के पहले राउंड में सहयोग स्कूल के अनुपम ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि दूसरे राउंड में प्रियांशु ने पहला स्थान हासिल किया। एसडीएम मंडी सदर रितिका जिंदल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह दूसरे खिलाड़ी देश के लिए मेडल ला सकते हैं उसी तरह यह दिव्यांग खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया हैं इन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें ताकि वह अपने आप को समाज से अलग न समझे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page