-
Advertisement
शिक्षक और प्रिंसिपल ने स्टेशन छोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई, निर्देश जारी
शिमला। हिमाचल में सरकारी स्कूलों के शिक्षक और प्रिंसिपल (teachers- principals) अब अपना स्टेशन नहीं छोड़ पाएंगे। शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) ने जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर ये निर्देश दिए हैं।। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कई जगह शिक्षण संस्थान खुल गए हैं और कई जगह आने वाले दिनों में खोले जाने हैं। जिसके चलते सभी शिक्षक और प्रिंसिपल अपने स्टेशन छोड़कर अन्य स्थानों पर न जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: #HPCabinet : स्कूलों को लेकर ये बड़े फैसले, अब 6वीं और 7वीं की भी लगेंगी क्लासें
शिक्षकों को अपने स्टेशन में रहकर ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई (Online or offline studies) करवानी है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय को शिकायतें (Complaints) मिली हैं कि कई शिक्षक, प्रिंसिपल और जिला उपनिदेशक अपने स्टेशन छोड़कर अन्य स्थानों पर गए हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने शनिवार को एक पत्र जारी कर सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूल और कॉलेजों की सही तरीके से सैनिटाइजेशन करने के निर्देश भी दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group