-
Advertisement
सतीश कौशिक की मौत का मामले में खुलासा : दोस्त के फॉर्म हाउस से मिलीं दवाइयां,
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक अपराध टीम ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में उस फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां सतीष कौशिक एक पार्टी में मौजूद थे और होली खेलने के बाद उनकी तबीयत खराब हुई थी । हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह मौत का सही कारण जानने के लिए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस पार्टी में शामिल मेहमानों की लिस्ट भी खंगाल रही है। पुलिस को उसी फॉर्म हाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट मिले हैं। फॉर्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू का है।
पार्टी में शामिल मेहमानों की लिस्ट भी खंगाल रही पुलिस
बताया जा रहा है कि पार्टी में एक उद्योगपति शामिल था जो एक मामले में वांछित है। दरअसल, सतीश कौशिक दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में ठहरे हुए थे। यहां अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उपचार के दौरान कौशिक को मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि, सतीश कौशिक दिन में कहां थे, वे फार्महाउस किसलिए गए थे, उनके अचानक अस्वस्थ होने के पीछे क्या कारण हो सकता है? इन सभी सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं, जबकि सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने एएनआई को बताया, ‘वह रात 10.30 बजे सो गए। लगभग 12.10 बजे उन्होंने सांस फूलने की शिकायत को लेकर मुझे फोन किया।’ सतीश कौशिक को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। फोर्टिस अस्पताल में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था। तब अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई।