-
Advertisement
Breaking: सरकार ने नहीं मानी जिप कर्मियों के मर्जर की मांग, जारी रहेगी हड़ताल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) कर रहे जिला परिषद कर्मियों (District Council Employees) और अधिकारियों की पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मंगलवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही। सरकार ने हड़ताली कर्मियों की मर्जर की मांग नहीं मानीं। ऐसे में गतिरोध जारी रहने के कारण जिला परिषद कर्मियों ने हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है।
जिला परिषद कैडर के कर्मचारी लंबे अरसे से पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में मर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर उनकी पिछले 4 दिन से हड़ताल जारी है। जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Aniruddha Singh) के साथ दो दौर की वार्ता हुई। इसमें आगामी कैबिनेट बैठक में मांगों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet Sub Committee) के गठन की बात कही गई है। सरकार ने 15 दिन के भीतर वित्तीय अनियमित्तlओं को दूर करने को लेकर आश्वासन दिया है। लेकिन ज़िला परिषद कैडर के कर्मचारी पंचायती राज विभाग में मर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सरकार का रवैया नकारात्मक है। इसीलिए जिला परिषद कर्मचारी और अधिकारी महासंघ ने मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक को जारी रखने का निर्णय लिया है। प्रदेश में लगभग 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं।
यह भी पढ़े:सचिवालय पहुंचे SMC शिक्षक; बोले-अब आश्वासन नहीं, नियमितीकरण चाहिए