-
Advertisement
शिमला में बैडमिंटन प्रतियोगिता 20 से, जिला भर से महिला-पुरुष खिलाड़ी लेंगे भाग
Badminton Competition In Shimla : शिमला। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (District level badminton competition) 20 से 23 जुलाई तक इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित की जाएगी। यह फैसला शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (Shimla District Badminton Association) की जुब्बल के खड़ा पत्थर में हुई सालाना आम सभा की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन बलवंत झौटा (Chairman Balwant Jhauta) ने की। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान चंद्रशेखर तुर्की महासचिव सुमित धौटा और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
11 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी लेंगे भाग
प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी देते हुए बलवंत झौटा, चंद्रशेखर तुर्की और सुमित धौटा ने कहा कि यह प्रतियोगिता 11 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 19 वर्ष आयु वर्ग और सीनियर वर्ग में खेली जाएगी। प्रतियोगिता के अन्य वर्गों में अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 शामिल है। यह प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी और इसमें शिमला जिला के बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।
इस बार होंगे बैडमिंटन अंपायर के टेस्ट
बलवंत झौटा ने कहा कि एसोसिएशन की आम वार्षिक बैठक में इस साल से शिमला जिला की ओर से बैडमिंटन के अंपायर के टेस्ट करवाने का फैसला लिया गया। इस परीक्षा में शिमला जिला से दो अंपायरों का चयन होगा जो जिला और राज्य स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग कर सकेंगे। संगठन की इस सालाना बैठक में शिमला जिला के जुब्बल में बैडमिंटन अकादमी को मान्यता दी गई। इस अकादमी का संचालन जुब्बल बैडमिंटन क्लब द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में जिले के अन्य हिस्सों में भी एसोसिएशन की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।