-
Advertisement
बार-बार गला सूखने को ना करें इग्नोर, हो सकता है किसी बड़ी बीमारी का संकेत
आमतौर पर गला सूखने पर या गले में खराश होने पर पानी पीते हैं। पानी पीने से हमारे गले को ठंडक मिलती है और गला नम रहता है। हालांकि, कुछ लोगों का गला (Throat) पानी पीने के बाद भी गला सूखता है। ऐसे में उनको ये नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। दरअसल, गला सूखने के पीछे कई वजह हो सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पानी पीने का बावजूद भी हमारा गला क्यों सूखता है।
यह भी पढ़ें:हाथों-पैरों पर हो रही सूजन को ना करें इग्नोर, गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत
बार-बार गला सूखने का सबसे पहला कारण डिहाइड्रेशन (Dehydration) हो सकता है। यानी जब हमारा डिहाइड्रेट होते हैं तब हमारा शरीर जरूरत के अनुसार लार का उत्पादन नहीं कर पाता है। इसी कारण हमें गला सूखने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, अगर पानी पीने के बाद भी आपका गला बार-बार सूख रहा है तो हमें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
वहीं, रात को मुंह खोलकर सोने से भी गले के सूखेपन की समस्या हो सकती है। मुंह खोलकर सोने से लार हवा में सूख जाती है। इससे मुंह और गला सूख जाता है और खर्राटे और थकान की समस्या भी हो सकता है। इसके अलावा फीवर या मौसमी एलर्जी भी गला सूखने का कारण बन सकती है। अगर पानी पीने के बाद भी आपका गला सूखा महसूस होता है तो ये मौसमी एलर्जी का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में गला सूखने के साथ-साथ आपको नाक बहने, छींक आने, खुजली, खांसी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।