-
Advertisement
सोमवार के दिन करें ये उपाय, शिवजी होंगे प्रसन्न; धन संबंधी परेशानी होगी दूर
सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ जी (Lord Bholenath Ji) को समर्पित है। सोमवार (Monday) के दिन विशेष रूप से भोलेनाथ की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं, और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। माना जाता है कि भगवान शंकर के जितना कोई भोला नहीं हैं। वह जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों के जीवन से दुखों को दूर करते हैं। अगर आपके जीवन में धन संबंधी परेशानी (Financial Problems) या फिर कोई और परेशानी है तो आप सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करें। इन उपायों से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
सोमवार के दिन करें ये उपाय (Do these measures on Monday)
सोमवार के दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना बेहद शुभ है। इसके बाद इस पर चंदन और भभूत लगाएं फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और शमीपत्र चढ़ाए। ऐसा करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं। इस दिन रुद्राभिषेक करना भी बेहद उत्तम रहता है। अलग-अलग कामना के लिए शिव का अलग-अलग चीजों से रुद्राभिषेक किया जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग पर घी से अभिषेक करने से संतान सुख मिलता है। गंगाजल से अभिषेक करने पर दुखों और पापों से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़े:सोमवार को भगवान शिव की इस तरह करें पूजा, दूर होंगे सभी कष्ट
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग (Shivling) का गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए। इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। सोमवार के दिन शिव मंदिर में दीपदान करने से भी सारी इच्छाएं पूरी होती हैं। इस दिन कच्चे चावल में काला तिल मिलाकर दान करने से पितृ दोष दूर होता है। इस दिन शिव मंत्र ॐ नमः शिवाय का 108 बार जाप करना भी बहुत शुभ होता है।