-
Advertisement
Home आइसोलेशन वालों से Hello-Hello कर रहे हमीरपुर के डॉक्टर्स
हमीरपुर। कोविड ( Covid-19) महामारी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ( Health Department in Hamirpur) ने अब जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद गठित मॉनिटरिंग कमेटियों ( Monitoring committees)ने काम करना शुरू कर दिया है। इन कमेटियों के द्वारा कोविड मरीजों के घर-घर जाकर पूरा ब्योरा लिया जा रहा है तो मौके पर स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां भी दी जा रही है। साथ ही होम आइसोलेशन ( Home isolation) में रह रहे मरीजों की देखभाल सही ढंग से हो इसके लिए पूरा ख्याल रखने के निर्देश भी जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दिए है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री के अनुसार सरकार के निर्देश भी हुए है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर में जाकर पूरा मरीजों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि हर दिन शाम को जिला भर की रिपोर्ट भी दी जाती है ताकि कोविड पर पूरा निंयत्रण पाया जा सके।
यह भी पढ़ें: कोरोना को बुलावा देता हिमाचल का ये वैक्सीनेशन सेंटर, Live रिपोर्ट देखें
सीएमओ डॉ अग्निहोत्री ( CMO Dr. Agnihotri) ने बताया कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर में जाकर भी चिकित्सक हाल चाल पूछ रहे है तो दिन में भी मोबाइल के माध्यम से हाल जाना जा रहा है। साथ ही ब्लाक स्तर पर गठित कमेटियों के सदस्य हर दिन दस मरीजों के घरो में जाएंगे और अगर किसी मरीज को दवाइयों की आवश्यकता है तो वह मौके पर मरीज को दवाइयां भी उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले चार पांच दिनों से होम आइसोलेशन के मरीजों को फोन करके भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कुशलक्षेम पूछ रहे है । अगर किसी मरीज को कोई समस्या पेश आ रही है तो उसका मौके पर निवारण भीकिया जा रहा है। साथ ही मरीजों की मॉनिटरिंग दो तरीकों से की जा रही है जिससे बीमारी से बचाव के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके।