-
Advertisement
Inflation: चुनाव खत्म होते ही महंगाई का दोहरा झटका, महंगा हुआ अमूल दूध और टोल टैक्स भी बढ़ा
Amul Price-Toll Tax Hike: नेशनल डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) खत्म होते ही आम जनता को महंगाई का दोहरा झटका लगा है। 3 जून से अमूल दूध (Amul Milk) 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है और साथ ही नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स (Toll Tax) भी 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है। महंगाई के इस दोहरे झटके से जनता की जेब पर खर्च बढ़ने वाला है।
वाहन चालकों को पहला झटका
पहला झटका वाहन चालकों (Vehicle Drivers) को लगा है। चुनावों के खत्म होते ही NHAI (National Highways Authority of India) ने देशभर में टोल टैक्स में औसतन 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ये नई दरें आज यानी 3 जून से लागू कर दी गई हैं। NHAI के अधिकारियों के अनुसार, ये बढ़ौतरी 1 जून, 2024 से की जानी थी लेकिन लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इसे टाल दिया गया।
यह भी पढ़े:वो दस देश जिनकी तिजोरी सोने से भरी, भारत की गठड़ी में भी कम नहीं है गोल्ड-जानिए सब कुछ
अमूल दूध की कीमतों में बढ़ौतरी
वहीं, दूसरे झटके की बात करें तो अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गई है। नई कीमत के अनुसार, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है। अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है। इसको लेकर अमूल ने कहा, बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है।