-
Advertisement
आनी: बागी गांव में 8 कमरों का दुमंजिला मकान जलकर खाक, 6 परिवार सड़क पर
आनी। कुल्लू (Kullu) के आनी खंड की कराणा पंचायत के बागी गांव में मंगलवार को आठ कमरों के एक दुमंजिला मकान में आग लग गई। यह हादसा तड़के तब हुआ, पूरा परिवार गहरी नींद में था। धुएं ने परिवार को नींद से जगाया और घर से निकलने पर मजबूर किया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। परिवार ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटों में देखते ही देखते लकड़ी का मकान जलकर राख (Turned To Ash) हो गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी थी, लेकिन गांव से दो किमी दूर सड़क पर डंगा धंसने से गाड़ी नहीं पहुंच पाई।
मकान पर आश्रित 6 परिवार सड़क पर
मकान मालिक कारदार माल सिंह ने बताया कि सोना-चांदी समेत घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ा है। इस घर पर आश्रित 6 परिवार सड़क पर आ गए हैं। आग लगने का कारण शॉट सर्किट (Short Circuit) बताया जाता है। तहसीलदार आनी रमेश सिंह ने आग से करीब 70 लाख रुपये का नुकसान आंका है। प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। प्रशासन की ओर से एक किचन सैट, एक राशन किट और एक तिरपाल दी गई है।