-
Advertisement
दुनिया की नंबर 1 जोड़ी को हराकर चिराग-सात्विक ने जीता कोरिया ओपन
नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी (Satvik Sairaj and Chirag Shetty) की जोड़ी ने रविवार को कोरिया ओपन (Korean Open) का खिताब जीत लिया। खिताबी मुकाबले में चिराग-सात्विक की जोड़ी ने दुनिया की नंबर 1 जोड़ी फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से हराया।
2017 में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इसी टूनामेंट में विमेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। वह कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं। उनके बाद अब मेंस डबल्स में सात्विक साई राज और चिराग सेट्टी ने 2023 में खिताब जीता। दोनों की जोड़ी डबल्स इवेंट का खिताब जीतने वाली पहली डबल्स जोड़ी बनी।
यह भी पढ़े:भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज से, विराट बनाएंगे नया रिकॉर्ड
किस चैंपियनशिप में कितने रेटिंग पॉइंट्स…
बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट की ग्रेड से डिसाइड होती है। BWF वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में सुपर 1000, 750, 500, 300 और सुपर 100 मुकाबले होते है। रैंकिंग के हिसाब से विनर को पॉइंट मिलते हैं। जैसे सुपर 1000 मुकाबले के विनर को 12 हजार पॉइंट्स मिलते है। वहीं, सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाले को 5 हजार 500 पॉइंट्स मिलते है। सबसे ज्यादा 13 हजार पॉइंट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक जीतने पर मिलते है। टोटल पॉइंट्स आधार पर वर्ल्ड रैंकिंग तय होती है। विनर के अलावा फाइनलिस्ट, सेमीफाइनलिस्ट से लेकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शटलर्स को भी ग्रेड और पायदान के हिसाब से पॉइंट्स दिए जाते हैं।