-
Advertisement
बीजेपी नेताओं को सीएम सुक्खू से लेनी होगी सीख-कैसे होता है काम
धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष (Himachal Congress Treasurer) डॉ राजेश शर्मा ने बीजेपी नेताओं द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर कहा है कि दो माह के भीतर ही भगवाधारी घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं,इसलिए ही दो माह बीतने पर भी वह बेवजह प्रदेश के दौरे नहीं कर रहे। उन्हें पता है कि कैसे इस पहाडी प्रदेश की व्यवस्थाओं को आगे लेकर चलना है। डॉ राजेश ने कहा कि क्या आज दिन तक कोई ऐसा सीएम हुआ इस प्रदेश के भीतर जो रात को 11 बजे तक भी सचिवालय में बैठकर प्रदेशवासियों के लिए भविष्य की रणनीति तय करता हो। ये सीएम सुक्खू ही हैं जो देर रात तक सचिवालय में बैठकर प्रदेश की जनता के लिए ताना बाना बुनते हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार (Previous BJP Government) अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में डूबी रही। युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर असंख्य घोटाले अब उजागर हो रहे है। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर के पेपर लीक मामला सबके सामने हैं। इसलिए बीजेपी नेताओं को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। जबकि प्रदेश की जनता ने ही बीजेपी का मुंह बंद कर दिया है,फिर भी इस भगवां पार्टी के नेता अपनी ओछी राजनीति करने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू सतर्कता ब्यूरो की तीन पुस्तकों का विमोचन एवं हिम वीआईसी एप लॉन्च करेंगे
डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए जो पैसा जनता के विकास योजनाओं पर लगना चाहिए था वो अपने ऐशो आराम पर खर्च किया। आज स्थिति ये है कि प्रदेश 75 हजार करोड़ के कर्जे मे डूब गया है। उन्होंने कहा कि अगर सूचना के अधिकार से ये मालूम किया जाए कि जिस चीज के लिए ये हजारों करोड़ का कर्ज जयराम सरकार ने लिया था,ऐसे में इन सबके कपडे जनता के सामने उतर जाएंगे। अब जब बीजेपी (BJP) के हाथ से सत्ता छीनी तो बौखलाहट में आए दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोस रहे हैं। जबकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दो माह के कार्यकाल में जनहित में जो दमदार फैसले लिए है,जो जयराम सत्ता में रहते पूरे पांच वर्ष में नही ले सके। इसलिए बीजेपी नेताओं (BJP leaders) को सीएम सुक्खू से कुछ सीखना चाहिए कि वास्तव में काम कैसे होता है। डाॅ राजेश ने कहा है कि अभी तो बीजेपी ने कुछ देखा ही नहीं है, सुख की सरकार (Sukh Government) आने वाले दिनों में जो निर्णय करेगी,उससे बीजेपी नेता अपना मुंह तक नहीं दिखा पाएंगे।