-
Advertisement
डॉ राजेश बोले: जू, गोल्फ कोर्स बनने से अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर आएगा देहरा, बीजेपी पर भी साधा निशाना
रविन्द्र चौधरी, देहरा। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने शनिवार को देहरा पहुंचने पर सीएम सुक्खू द्वारा प्रदेश हित में लिए जा रहे फैसलों पर उनकी जमकर तारीफ की। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने अपने तीन माह के कार्यकाल में वह करके दिखाया है, जो अब तक की कोई सरकार नहीं कर पाई। सीएम सुक्खू का कांगड़ा जिला और खासकर देहरा से खासा लगाव है, यही कारण है कि सीएम सुक्खू ने यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू (international zoo), गोल्फ कोर्स बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देहरा के बनखंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू बनाया जा रहा है।
सीएम सुक्खू ने देहरा से की कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की शुरूआत
वहीं देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और प्रागपुर में गोल्फ कोर्स (Golf Course) बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम का कांगड़ा जिला को लेकर एक विजन है। सीएम सुक्खू कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी (Tourism Capital of Kangra District) बनाने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत भी सीएम सुक्खू ने देहरा (Dehra) से की है। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि जू के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जू और गोल्फ कोर्स के बनने से देहरा अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर आएगा। देहरा में मैन मेड डैम है, पोंग डैम जहां वॉटर स्पोर्ट्स (Water Sports) शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के ससुराल देहरा में हैं, इसलिए उन्होंने देहरा से ही इसकी शुरुआत की है। डॉ राजेश ने कहा कि अकसर “देहरा कोई नहीं तेरा” का नारा लगाया जाता है। प्रदेश के सीएम सुक्खू इसी नारे “देहरा कोई नहीं तेरा” को मिटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा का काम जोरों पर चल रहा है, इसके लिए सीएम ने व्यक्तिगत रूप में रूचि ले रहे हैं।
संस्थान डी नोटिफाई करना सीएम सुक्खू का सही कदम
वहीं डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि संस्थान डी नोटिफाई (Institute Denotified) करना सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सही कदम है। विपक्ष को सीएम के इस फैसले से बौखलाहट हो रही है जिसके चलते वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं देहरा में बीते रोज हुई घटना पर डॉ राजेश ने कहा कि विपक्ष को प्रदर्शन करने का हक है, लेकिन इस तरह की ओछी राजनीति बीजेपी (BJP) नेताओं को शोभा नहीं देती। डॉ राजेश ने कहा कि तीन महीने में सीएम सुक्खू ने जो किया वह अभूतपूर्व सफलता है। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि मैं देहरा का हूं और देहरा के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही देहरा में अपना एक कार्यालय (Office) खोलेंगे, ताकि यहां की जनता से वह लगातार मिल सकें और उनके काम करवा सकें।