-
Advertisement
हिमाचल: डॉ राजेश शर्मा ने किया कबड्डी मैच का शुभारंभ, खिलाड़ियों से कही ये बात
देहरा। जिला कांगड़ा के देहरा में श्रीबालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा (Shree Balaji Hospital Kangra) के निदेशक डॉ राजेश शर्मा ने कबड्डी के मैच (Kabaddi Match) का शुभारंभ किया। इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन देहरा (Dehra) की ग्राम पंचायत बीहन में किया गया। जिसमें डॉ राजेश शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। डॉ राजेश शर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि खेले हमारे जीवन के बहुत जरूरी हैं। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप बीमारियों से बच सकते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। वहीं खेलों से ही युवा पीढ़ी नशे से छुटकारा पा सकती है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने खिलाड़ियों (Players) से भी खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page