-
Advertisement
डॉ. राजेश बोले, चार साल के जश्न की नहीं, कोरोना से पब्लिक को बचाने की है जरूरत
कांगड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh sharma) ने कहा है कि जयराम सरकार(Jairam Govt) को इस वक्त चार साल के जश्न की जरूरत नहीं है,बल्कि पब्लिक को कोरोना( Corona) से बचाने की जरूरत है। डॉ राजेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये जश्न नहीं बल्कि धोखा है उन बेरोजगार युवाओं के साथ जो चार साल तक छले गए। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में जश्न मनाना किसी बेवकूफी से कम नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें: डॉ. राजेश शर्मा ने बड़े दिन व क्रिसमस पर ईसाई समुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
डॉ.राजेश ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है कि उसे पहले ये बताना चाहिए कि जो पहली इंस्वेटर्स मीट ( Investors Meet)हुई थी,उस दौरान कितने एमओयू साइन ( MoU sign)हुए जिन पर आगे कुछ काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि कर्ज तले दबी सरकार को पब्लिक के बारे में सोचना चाहिए। जब उनसे पत्रकारों ने ये पूछा कि वह विधानसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे,तो उनका कहना था कि ये तो पार्टी का काम है कि कहां से लड़वाना चाहती है। उनका काम तो जनता की सेवा करना है। याद रहे कि डॉ. राजेश आज ही सिरमौर से लौटे है,वह वहां पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने गए हुए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…