-
Advertisement
एनपीएस कर्मियों संग धरने पर बैठे डॉ राजेश, कहा-सरकार बनते ही बहाल करेंगे ओपीएस
धर्मशाला। हिमाचल में कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restored) के लिए आंदोलन की राह पर चल रहा है। पिछले कई दिनों से धर्मशाला (Dharamshala) में डीसी कार्यालय के बाहर यह कर्मचारी ओपीएस की बहाली के लिए अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। सोमवार को हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Himachal Congress Treasurer Dr Rajesh Sharma) ने भी इन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया और उनके साथ धरने पर बैठे। इस दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने कर्मचारियों की परेशानियों के बारे में भी जाना। डॉ राजेश शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हिमाचल में कांग्रेस (Himachal Congress) की सरकार बनते ही सबसे पहले ओपीएस बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्मचारी वर्ग में बिना किसी भेदभाव के ओपीएस बहाल करेगी। चाहे वह कर्मचारी किसी भी वर्ग का ही क्यों ना हो।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: कांग्रेस का सजग सिपाही हूं, जहां आदेश मिलेगा वहीं करूंगा काम: डॉ राजेश शर्मा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) हमेशा से ही कर्मचारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Govt) यह भूल गई है कि हिमाचल के विकास में कर्मचारी वर्ग का बहुत बड़ा योगदान रहा है। चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या किसी अन्य विभाग का। आज हिमाचल में जो भी विकास हुआ है वो कर्मचारियों की देन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की बात सुनने तक को तैयार नहीं है। जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों ने कई बार सीएम से गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने इससे संबंधित विधानसभा के अंदर व बाहर कोई बात नहीं की।
यह भी पढ़ें: टिकट के लिए आवेदन करना युवा कांग्रेस का अधिकार, कुछ गलत नहीं किया
इस दौरान डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार अपनी फिजूलखर्ची को कम कर दे तो उसी पैसे से कर्मचारियों को पेंशन दी जा सकती है। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि पांच साल में बीजेपी सरकार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस सरकार से हर वर्ग परेशान है। प्रदेश की जनता अब इस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group