-
Advertisement
विश्व जल दिवस पर “बनिया बीन की किश्ती” समाज को देगी ये बड़ा संदेश
Short film:नाहन। डॉ. संजीव अत्री की उपलब्धियों भरी लंबी फेहरिस्त में एक और कामयाबी जुड़ने जा रही है। सौंधी धरती मीठा गुड़ लघु फिल्म को हाल ही में हैदराबाद में कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry in Hyderabad)भारत सरकार के मुख्य सचिव द्वारा पुरस्कृत करने के बाद अब 22 मार्च को एक और लघु फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म को सिरमौर के राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में फिल्माया गया है। 10 मिनट की इस लघु फिल्म में किरदार भी सरकारी स्कूल के बच्चों का है। इन स्कूली बच्चों में बनिया बीन ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है।
पानी की महत्ता को दर्शाती है ये लघु फिल्म
डॉ. संजीव अत्री (Dr. Sanjeev Attri)मौजूदा समय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोकियो में बतौर प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह उच्च पाठशाला नौरंगाबाद में मुख्याध्यापक के पद पर तैनात थे। जहां उन्होंने इस फिल्म की पटकथा लिखी। निर्देशन भी डा. संजीव अत्री का है। पानी की महत्ता को दर्शाती इस लघु फिल्म को 22 मार्च को विश्व जल दिवस के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। दरअसल ये कहानी पानी की किल्लत और उससे होने वाली कठिनाइयों को दर्शाती है। फिल्म का मुख्य चरित्र इसी गांव का एक बच्चा बनिया बीन है।
फिल्म में दिखाया गया है कि बनिया बीन और उसकी शरारती टोली स्कूल में अध्यापक द्वारा किश्ती बनाना सीखने को लेकर काफी खुश है। लेकिन बनिया बीन की टोली को किश्ती चलाने के लिए कहीं पानी नहीं मिलता। ये टोली कागज की किश्ती चलाने के लिए दरबदर भटकती है। घर वाले किश्ती चलाने के लिए उन्हें पानी नहीं देते। ये टोली जब थकहार कर परेशान गई तो बनिया बीन को एक उपाय सूझता है। अब उपाय से बनिया बीन की किश्ती तो चल पड़ी, लेकिन ये कहानी एक ऐसा संदेश समाज के लिए छोड़ गई, जिससे पानी की महत्ता को अच्छी तरह समझा जा सकता है। इस फिल्म में बनिया बीन और उसकी टोली की प्राकृतिक गतिविधियों को ही फिल्मांकित किया गया है।
बच्चों और अभिभावकों को ये फिल्म दिखाई जाएगी
डा. संजीव अत्री ने बताया कि हाई स्कूल नौरंगाबाद में बच्चों और अभिभावकों को ये फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये फिल्म समाज को पानी बचाने और इसके संरक्षण को लेकर बड़ा संदेश देती है। इस फिल्म के निर्माण में विद्यालय के शिक्षकों बीना जैन, शालिनी वर्मा, विजय कुमारी, पूनम व अनुराधा ने भी अपना सहयोग दिया है।