-
Advertisement
शिमला: HRTC की बस का ब्रेक फेल; ड्राइवर ने होशियारी से टाला बड़ा हादसा
शिमला। हिमाचल में एक बड़ा हादसा (Major Accident Averted) शनिवार को टल गया। शिमला से ममलीग जा रही HRTC की एक बस का ब्रेक फेल (Break Fail) हो गया। बस में करीब 60 सवारियां थीं। मौके की नजाकत को भांपकर ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे मिट्टी के एक बड़े ढेर पर चढ़ा दिया। इससे बस रुक गई।
घटना में नहीं हुआ कोई हताहत
बस में ज्यादातर स्कूल-कॉलेज के बच्चे (Students) सवार थे। ड्राइवर की सूझ-बूझ से भीषण हादसा टल गया और किसी को कोई चोट भी नहीं आई। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम (Traffic Jam) लग गया। ब्रेक फेल होने की सूचना HRTC प्रबंधन को दी गई। निगम प्रबंधन की तकनीकी टीम (Technical Team) भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा पुलिस की टीम ने भी मौके का मुआयना किया है। निगम की टीम इसकी जांच कर रही है कि यह तकनीकी खराबी किस कारण से आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर न होता तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था।