-
Advertisement
हिमाचल: सेब लेकर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पलटा, चालक की गई जान
परवाणू। हिमाचल से सेब लेकर मुंबई जा रहा एक ट्रक बीच सड़क पलट (Truck Overturned) गया। इस हादसे में(Driver) चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसा सोलन जिला के पुलिस थाना परवाणू (Parwanoo) के तहत चंडीगढ़ हाईवे पर हुआ है। मृतक चालक की पहचान मोहम्मद इसराइल 39 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नसतेम निवासी गांव वहुआरा जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है।
वहीं हादसे में ट्रक के मालिक हमीरपुर निवासी प्रदीप की बाजू, टांग और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज (Treatment) के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:बिलासपुर के ग्वालथाई में स्टील उद्योग में बॉयलर फटा, 8 मजदूर झुलसे
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक हमीरपुर निवासी प्रदीप कुमार ने अपने बयान में बताया कि वह ट्रक नंबर एचपी 67-2528 में सेब भर कर कोटखाई से मुंबई के लिए निकला था। ट्रक में चालक के साथ वह खुद भी मौजूद था। उन्होंने बताया कि जब ट्रक परवाणू के टीटीआर चौक से चंडीगढ़ हाईवे पर एक किलोमीटर आगे पहुंचा तो डिवाइडर से टकरा कर सड़क के दूसरी ओर शिमला जाने वाले रोड (Shimla Road) पर पलट गया।
इस हादसे में ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में प्रदीप को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायल को परवाणू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है। डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया हादसा चालक की लापरवाही व तेजरफ्तारी की वजह से हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group