-
Advertisement
Solan: कसौली में गत्ते से लदा केंटर खाई में गिरा, Driver की मौके पर गई जान
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे (Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा जिला सोलन के पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत पुलिस चौकी कुठाड़ के तहत गांव मटकुंडा के समीप हुआ। यहां एक केंटर गाड़ी करीब 200 फीट ढांक से नीचे गिर गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: #Una में आमने-सामने टकराईं दो बाइकें, #Sirmaurमें मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन के पुलिस थाना कसौली (Kasauli) के तहत पड़ने वाली पुलिस चौकी कुठाड़ को मटकुंडा के पास बनलगी दृपट्टा संपर्क मार्ग पर गत्ते से लदी एक कैंटर गाड़ी के सड़क से करीब 200 फीट नीचे गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गाड़ी के पास ही चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी पहचान गाड़ी मालिक से पूछताछ में कुनिहार के गांव स्यावां निवासी 53 वर्षीय चालक कुलवन्त सिंह के रूप में हुई है। यह हादसा बीती रात को हुआ था। पुलिस ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर शव को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसा होने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसका आज पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।