-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः सेब से लदी पिकअप खाई में लुढ़की, चालक की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है। ऊपरी शिमला में सेब सीजन के दौरान सेब लेकर जा रहे कई वाहन आए दिन हादसों के शिकार हो रहे हैं। जाता मामला चौपाल उपमंडल का है। यहां पर सेब से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत ( Death) हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। ये हादसा( Accident) आधी रात को हुआ सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ( Police)ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में बड़ा भूस्खलन, सड़क किनारे खड़े लोगों ने कैसे भागकर बचाई जान,देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार सेब की पेटियों से लदी पिकअप (HP-2021 -T/R 377) चौपाल से सोलन फल मंडी की तरफ जा रही थी रात करीब 1 बजे के करीब चौपाल के निकट धब्बास में चालक ने नियंत्रण खोया और पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। पिकअप चालक सुनील( 28) निवासी मशोबरा, शिमला की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद चौपाल पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया ओैर तीन व्यक्तियों को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक सुनील को मृत करार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चौपाल के सरैन गांव निवासी राजेंद्र ओैर सुरेंद्र को आईजीएमसी रेफर किया गया है। डीएसपी राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page