-
Advertisement
हिमाचलः हाथ-मुंह धो रहा था बस का चालक, पैर फिसला और ब्यास में बह गया
हिमाचल के पर्यटक स्थलों में बाहर से घूमने आने वाले लोग कई बार यहां पर हादसे के शिकार हुए हैं। पर्यटन नगरी मनाली में आज सुबह एक बस का चालक बयान में बह गया। समय रहते आसपास के लोगों की नजर पड़ी और बस के चालक को रेस्क्यू कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जेसीबी के साथ रावी नदी के बीचों बीच फंसे दो लोग, अटक गई लोगों की सांसें
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब वोल्वो बस के इस ड्राइवर अश्विनी कुमार निवासी अलीगढ़ सरोज नगर, गांधी पार्क उत्तर प्रदेश ब्यास नदी के किनारे हाथ-मुंह धो रहा था। इसी दौरान उसका नियंत्रण खो गया और नदी में जा गिरा। पानी में बह कर वह घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर पानी की धार में बीचों बीच फंस गया। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को दी। रेस्क्यू दल में पुलिस, दमकल विभाग और अन्य लोगों ने रस्सी और सीढ़ियों के सहारे अश्विनी को पानी से बाहर निकाला।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…