-
Advertisement
हिमाचल में बिजली की तारों से टकराई एचआरटीसी की बस, चालक गंभीर घायल
कुल्लू। जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैड के बाहर बिजली की तारें बस से टकराने के कारण एचआरटीसी के चालक नरेश कुमार को करंट लग गया। करंट लगने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने बस अड्डा ईंचाज को सूचना दी, जिसके बाद चालक नरेश कुमार निवासी डैहर, मंडी को गंभीर हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। करंट लगाने से नरेश कुमार के सिर ,हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में सुबह-सवेरे दर्दनाक हादसाः पेड़ से टकराई कार ,युवक की गई जान
कुल्लू बस अड्डा प्रभारी टेक चंद ने बताया कि सुबह एचआरटीसी का चालक नरेश कुमार मणिकर्ण से सवारियां लेकर बस स्टैंड पहुंचा। यहां पर सवारियां उतारने के बाद बस में डीजल भरने के बाद वह बस स्टैंड के बाहर बस पार्क करने ले गया। इस दौरान उसी बस बिजली की तारों से टकराई और चालक नरेश कुमार को करंट लग गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कार्यालय में दी। सूचना मिलने के बाद सहायक अड्डा इंचार्ज पूर्ण चंद को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और चालक को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि चालक के सिर,हाथ पैर में गभीर चोंटे आई हैं उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में बसों के लिए पार्किंग न होने से एचआरटीसी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।