- Advertisement -
धर्मशाला। कोरोना काल के बीच उपमंडल कांगड़ा में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। उपमंडल कांगड़ा में 15 जनवरी 2021 को ड्राइविंग टेस्ट होंगे। यह जानकारी एसडीएम कांगड़ा (SDM Kangra) ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2021 को ड्राइविंग टेस्ट प्रस्तावित हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार ड्राइविंग टेस्ट की ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग होगी।
यह फैसला प्रदेश में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को देखते हुए लिया गया है। ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के लिए अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग की वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/slots/ पर जाकर अपना स्लाट बुक करना होगा। एसडीएम कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाईट के माध्यम से 12 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 को सुबह 10 बजे से अपना स्लॉट बुक कर पाएंगे।
- Advertisement -