-
Advertisement
गांबिया में बच्चों की मौत के बाद हरकत में आया हिमाचल का ड्रग विभाग, कंपनी में की रेड
बद्दी। भारत में बनी कफ सिरप पीने से पश्चिमी अफ्रीका देश गाम्बिया (Gambia Child Death Case) में 66 बच्चों की मौत के बाद ड्रग विभाग (Drug Department) हरकत में आ गया है। ड्रग विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मानपुरा में चल रही एक कंपनी में रेड (Raided) की है। विभाग ने इस कंपनी में पांच दवाओं के सैंपल भरे। विभाग ने सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेज दिए हैं। बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के निर्देशों पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने हिमाचल (Himachal) समेत देश के सभी राज्यों के ड्रग विभाग को सूचना भेजी थी। जिसके बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने हिमाचल ड्रग डिपार्टमेंट को अलर्ट करते हुए चार प्रोडक्ट पर खास नजर रखने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि गाम्बिया में जिन भारतीय फार्मा कंपनियों की कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हुई है, उनमें से दो कंपनियों के प्लांट हिमाचल के बद्दी और कालाअंब में चल रहे हैं। इन प्लांट में कफ सिरप बनती है या दूसरी दवाएं? इसकी पड़ताल चल रही है।
यह भी पढ़ें:इन कफ सिरप के इस्तेमाल से 66 बच्चों की गई जान, WHO ने जारी किया अलर्ट
शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाम्बिया में जिस मेडिन फार्मास्युटिकल लिमिटेड का कफ सिरप सप्लाई हुआए उसका प्लांट हरियाणा में सोनीपत जिले के कुंडली में बना है। इस कंपनी की एक यूनिट बद्दी के मानपुरा गांव में भी है। इसी के चलते गुरुवार को हिमाचल के ड्रग विभाग की टीम ने बद्दी स्थित कंपनी के यूनिट में दबिश दी। टीम ने यहां उद्योग के लाइसेंस समेत बनने वाले सभी उत्पादों की जांच की। इस दौरान पाया गया कि फिलहाल कंपनी की बद्दी यूनिट में प्रोडक्शन बंद है। ड्रग विभाग को फरवरी-2022 में कंस्ट्रक्शन की वजह से इस यूनिट को बंद करने की सूचना दी गई थी। ड्रग विभाग ने छापेमारी के दौरान यूनिट के दस्तावेज चेक करने के अलावा यहां बनने वाले प्रोडक्ट के सैंपल भी भरे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group