-
Advertisement
हमीरपुर के स्कूलों में स्टूडेंट्स का होगा ड्रग टेस्ट, 100 से ज्यादा किट पहुंचे
हमीरपुर। हमीरपुर (Hamirpur) के स्कूल-कॉलेजों में चिट्टा और चरस (Chitta And Heroin) के सेवन के मामले लगातार सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग सभी स्टूडेंट्स का स्कूल में ड्रग टेस्ट (Drug Test) करवाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों के नोडल अधिकारियों को ड्रग अब्यूज डिटेक्टिंग किट (Drug Abuse Detection Kit ) के उपयोग की ट्रेनिंग दी जा रही है। सीएमओ ऑफिस में नोडल अधिकारियों को ड्रग अब्यूज डिटेक्टिंग किट की ट्रेनिंग के बाद स्कूलों में नशा करने वाले स्टूडेंट्स का टेस्ट होगा। इससे पता चल पाएगा कि किसने नशा किया है और किसने नहीं। सीएमओ ऑफिस से 100 से ज्यादा किटें पहुंच चुकी हैं।
फैल गया है नशे का कारोबार
स्कूलों में छुटिटयों के बाद टेस्ट किए जाएंगे। हमीरपुर में नशे का कारोबार (Drug Peddling) लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 15 दिनों में ही लाखों रुपये की स्मैक और चरस के साथ दो दर्जन लोगों को भी पकड़ा गया है। वहीं, एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) में एक एमटेक छात्र की मौत भी ओवरडोज से हो चुकी है। इसके बाद स्वास्थ विभाग एक्शन मोड में है और अब शिक्षा विभाग स्कूलों में ड्रग टेस्ट कराने जा रहा है।