-
Advertisement
हिमाचल: नशे में धुत महिला की पेड़ के नीचे लेटे-लेटे चली गई जान
ऊना। नशे में धुत्त एक 40 वर्षीय महिला (Woman) की बस स्टैंड के पीछे लेटे लेटे ही जान चली गई। मामला ऊना जिला के अंब (Amb) का है। यहां स्थानीय बस स्टैंड (Bus Stand) के पीछे लोगों ने एक महिला को नशे की हालत में देखा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान दिल कुमारी पत्नी तिलक राज मूल निवासी नेपाल (Nepal) के रूप में हुई है। यह महिला अंब में निर्माणाधीन कोर्ट कांप्लेक्स में मजदूरी करती थी।
यह भी पढ़ें: Himachal: मणिकर्ण बाढ़ में बेटे सहित बही मां का शव बरामद, 11 दिन बाद पंडोह डैम में मिला
बताया जा रहा है कि उक्त महिला शराब पीने की आदी (Addicted to Alcohol) थी और बीती शाम को भी वह नशे धुत होकर बस स्टैंड के पीछे आबादी के साथ की एक पगडंडी पर पेड़ के नीचे लेटी हुई थी। आसपास के कुछ लोगों ने उसे उठाकर पानी भी पिलाया था, लेकिन वह फिर वहीं लेट गई। देर शाम वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने उसके शरीर में जब कोई हरकत नहीं देखी तो उसने पुलिस को इसी सूचना दी। डीएसपी अंब (DSP Amb) सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मृतका के नादौन में मजदूरी का काम कर रहे पति को सूचित करके मौके पर बुलाकर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…