-
Advertisement
#CoronaVaccine से पहले एक बार फिर आठ जनवरी को होगा Dry Run
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन का टीकाकारण शुरू करने से पहले देश में को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए पूर्वाभ्यास (Dry Run) किया जा रहा है। पहले ड्राई रन की सफलता के बाद अब आठ जनवरी से देश के सभी जिलों में दूसरा ड्राई रन शुरू होने जा रहा है। पहला ड्राई रन दो जनवरी को किया गया था। इस दौरान पूरे देश में टीका केंद्र तक पहुंचाने से लेकर टीका लगाए जाने तक की सभी तैयारियों को परखा गया।
यह भी पढ़ें : #Birdflu Update:पौंग बांध के पानी में भी Virus की आशंका, जांच को लैब में भेजे सैंपल
गौर हो कि दो जनवरी को भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके कोवैक्सीन (Covaxine) के देश में आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई। इससे देश में व्यापक टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया है। अब जब टीकाकरण (Vaccination) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं सरकार तैयारियों को पूरी तरह परख लेना चाहती है। यही वजह है कि आठ जनवरी से पूरे देश में दूसरा ड्राई रन शुरू होने जा रहा है।
इस बीच देश में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में लगातार गिरावट आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि बीते 12 दिनों से रोजाना 300 से कम मौत दर्ज हो रही हैं। ये काफी अच्छी बात। अब उम्मीद की जा रही है कि देश को कोरोना से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।