-
Advertisement
सराज के टनोच गांव में बारिश ने छीन ली 4 परिवारों से छत
सुंदरनगर। जिला मंडी (Mandi) के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत लगातार हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy rain) के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। ताजा घटनाक्रम में सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेह के गांव टनोच में रविवार शाम को भारी बारिश के चलते मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इसमें 4 परिवार बेघर हो गए मकान गिरने से लगभग 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए सराज विकास खंड के बीडीओ गोपी चंद पाठक ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेह के गांव टनोच (Tanoch village) में रविवार शाम को भारी बारिश के चलते मकान को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्सव विभाग के अधिकारियों को नुकसान का जायजा लगाने के लिए आदेश दिया गया है। जल्द ही नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों की यथासंभव मदद की जाएगी।