- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रकोप के चलते गौमूत्र की कीमतें गाय के दूध से भी ज्यादा हो गई हैं। कई जगह कोरोना वायरस से बचने के लिए गौमूत्र का सेवन करने की बात कही गई है। भारत में इस वायरस के खतरे को देखते हुए गौमूत्र की मांग भी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार गौमूत्र 500 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है वहीं, गाय के गोबर की कीमतें भी 500 रुपए प्रति किलो पहुंच गई हैं। बता दें, कोरोना वायरस के भारत में 141 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल के एक दूध विक्रेता का दावा है कि कोलकाता से 20 किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक दूकान लगाई, जहां वह गोमूत्र और गोबर बेचता है। रिपोर्ट के अनुसार विक्रेता माबूद अली ने बताया कि दूध के मुकाबले उसे ज्यादा कमाई गोमूत्र और गाय के गोबर में हो रही है। दिल्ली और कोलकाता को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर मौजूद अली की दुकान पर गोबर और गोमूत्र के जार पैक कर के रखे हुए हैं। कई लोग गौमूत्र बेच कर इसका फायदा उठा रहे हैं।
- Advertisement -