- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश की धरती लगातार भूकंप ( Earthquake ) के झटकों से कांप रही है। आज एक दिन में देश के तीन अलग-अलग इलाकों में भूकंप से धरती थर्राई है। ताजा अपडेट के अनुसार गुजरात (Gujarat) के भरुच में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल के पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। इससे पहले अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) द्वीप समूह में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। सेंटर ने बताया कि इसका केंद्र पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण-पूर्व में 143 किमी पर था। बताया गया है कि भूकंप के झटके दोपहर को 12 बजकर 30 मिनट पर महसूस किए गए। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आए भूकंप से पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में धरती डोली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। पहलगाम में सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है। तड़के आए भूकंप के झटकों ने लोगों को हैरान कर दिया। नवंबर का महीना है और घाटी में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में सर्द रात के बीच तड़के भूकंप के झटके आए। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले बीते कल हिमाचल प्रदेश के चंबा और धर्मशाला में भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई है। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि हिमालयी राज्य में आए दिन भूकंप में झटके महसूस किए जा रहे हैं।
- Advertisement -