-
Advertisement
ब्रेकिंगः #Kangra में हिली धरती, 4.2 तीव्रता का आया भूकंप- जानने को पढ़ें खबर
धर्मशाला। कांगड़ा (#Kangra) जिला के धर्मशाला (Dharamshala), पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप 8 बजकर 21 मिनट 50 सेकंड पर आया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र करेरी में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ेंः #HPWeather: पंचायत चुनाव में मौसम की No Tension, खिलखिलाती धूप में करें प्रचार
बता दें कि नए साल में यह तीसरी भूकंप की घटना है। इससे पहले 5 जनवरी को चंबा (Chamba) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप दोपहर एक बजकर 9 मिनट पर आया था। इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। तीव्रता 3.2 थी। वहीं, चंबा में दो जनवरी को रात करीब पौने 12 बजे भी 2.6 तीव्रता भूकंप आया था।