- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भूकंप( Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रात को दो बज कर सात मिनट पर एक सात तीन झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई है और गहराई पांच किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र मंडी शहर व इसके आसपास था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
इस भूकंप से किसी भी तरह है जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। डीसी मंडी की ओर से राजस्व विभाग की ओर से रिपो4ट मांगी गई है। जाहिर है मंडी का पड़ोसी जिला कांगड़ा भूकंप की दृषि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है।
- Advertisement -