-
Advertisement
ED दफ्तर में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, प्रियंका गांधी भी हैं साथ
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में बुधवार को तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के साथ यहां सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं।
यह भी पढ़ें- सोनिया का ईडी से सामनाः पुलिस ने राहुल गांधी को लिया हिरासत में
सोनिया गांधी की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रियंका गांधी को सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान अलग कमरे में मौजूद रहने की इजाजत दी है। मंगलवार को उनसे दो बैठकों में करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई।
अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की एक टीम सोनिया गांधी का बयान दर्ज कर रही है। सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को उनसे वही सवाल पूछे गए जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से उनकी पांच दिवसीय पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।
–आईएएनएस