-
Advertisement
शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी
दिल्ली के शराब घोटाले के मामले को लेकर आज ईडी (Ed) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी द्वारा देशभर में करीब 30 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, लखनऊ और गुड़गांव समेत कई जगहों पर ईडी की रेड जारी है।
यह भी पढ़ें- लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई PM, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को मिली हार
गौरतलब है कि बीजेपी लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर नई आबकारी नीति के जरिए शराब घोटाले का आरोप लगा रही है। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब माफिया के करोड़ों रुपए माफ किए हैं, जिससे राजस्व को घाटा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी हो चुकी है। मनीष सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, अब सीबीआई की एफआईआर को ईडी ने टेकओवर कर लिया है।